दिल्ली में जारी रहेगा लॉकडाउन, ऑड-ईवन के आधार पर मिलेगी छूट

Update: 2021-06-05 10:56 GMT

नईदिल्ली।  दिल्ली में कुछ रियायतों और अन्य गतिविधियों में अधिक छूट के साथ लॉकडाउन जारी रहेगा। ये घोषणा शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कम होते कोरोना संक्रमण के बीच ये जरूरी है कि अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए ये फैसला जरूरी है। जिसके तहत बाजार, मॉल ऑड-ईवन के आधार पर खोले जाएंगे। वहीं निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति होगी। सरकारी कार्यालयों के ग्रुप ए कर्मचारियों को 100 प्रतिशत, ग्रुप बी 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति होगी।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 523 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 50 और लोगों को जान गंवानी पड़ी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत रही। यह लगातार पांचवां दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम दर्ज की गई है। अप्रैल के महीने में दिल्ली में संक्रमण की दर 36 प्रतिशत पर पहुंच गई थी।20 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 28 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में अब तक 14,28,449 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 13,95,892 मरीज ठीक हुए हैं और 24,497 मरीजों की मौत हुई है। इस समय 8060 मरीजों का इलाज चल रहा है।


Tags:    

Similar News