Cash For Query : महुआ मोइत्रा 2 नवंबर को एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी, सवालों से होगा सामना
नईदिल्ली। घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा आगामी 2 नवंबर को एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी। मंगलवार शाम उन्होंने इस संबंध में एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर के नाम पत्र भेजा है। उन्होंने बताया है कि वह पूछताछ का हिस्सा बनने के लिए आएंगी।
हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने फिलहाल हाजिर होने में असमर्थता जाहिर की थी लेकिन एथिक्स कमेटी ने उन्हें हाजिर होने के लिए दबाव बनाया। महुआ ने कहा कि वह सुबह 11:00 बजे पहुंच जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से महंगे उपहार और घूस लेकर उन्होंने अदानी समूह के खिलाफ संसद में सवाल पूछा है। उन्होंने उन सवालों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी जोड़ा। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिख कर महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म करने की मांग की।