मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में फिर नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Update: 2023-04-03 09:58 GMT

नईदिल्ली।  दिल्ली शराब घोटाले में फंसे पूर्व उप मुख्यमंत्री और आपनेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। सीबीआई द्वारा घोटाले में दर्ज केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत दो सप्ताह यानी 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है। सीबीआई ने आज उन्हें न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने पर कोर्ट में पेश किया था।  

बता दें कि गत 26 फरवरी को आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।  मनीष सिसोदिया ने मामले में जमानत के कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।  जिसे कोर्ट ने 31 मार्च को ख़ारिज कर दिया था।  

Tags:    

Similar News