मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में नहीं मिली राहत, 12 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Update: 2023-04-27 11:33 GMT

नईदिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में फंसे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सीबीआई मामले में कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को एक बार फिर बढ़ा दिया है। आज गुरुवार को न्यायिक हिरासत खत्म होने पर सिसोदिया को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।

मनीष सिसोदिया के वकील ने कोर्ट को बताया कि सीबीआई  इसमामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। कोर्ट ने सीबीआई को चार्जशीट की ई कॉपी मनीष सिसोदिया को देने का निर्देश दिया। कोर्ट ने मनीष सिसदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि अगर आपके पास वो सबूत हैं, जिन पर आपको भरोसा है, तो हमें भी दिखाएं।

बता दें कि ईडी मामले में कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला 28 अप्रैल तक टाल दिया है। इस मामले में  कोर्ट ने 18 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रख लिया था।मनीष सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।


Tags:    

Similar News