मनीष सिसोदिया घर पहुंचे, पत्नी अस्पताल में भर्ती, नहीं हो सकी मुलाकात

मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया मल्टीपल स्केलेरोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित है;

Update: 2023-06-03 10:40 GMT

नईदिल्ली/वेबडेस्क।  दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया आज पत्नी से मिलने अपने घर पहुंचे। लेकिन इससे पहले ही उनकी पत्नी की तबियत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।  इस वजह से मनीष अपनी पत्नी से नहीं मिल सके।

दरअसल कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को कुछ घंटे के लिए अंतरिम राहत दी है। कोर्ट ने उन्हें शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच घर जाकर पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी।कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि इस दौरान मनीष सिसोदिया नाही मीडिया से चर्चा करेंगे और नाही मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग करेंगे। नाही परिवार के बाहर किसी सनी सदस्य से मुलाकात करेंगे।  बता दें कि सिसोदिया ने पत्नी की खराब सेहत का हवाला देते हुए 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत की मांग की थी। लेकिन ईडी  ने अंतरिम ज़मानत अर्जी का विरोध किया था।

शाम 5 बजे जेल लौटेंगे - 

सुनवाई के दौरान जस्टिस दिनेश शर्मा की बेंच ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को आदेश दिया था कि वे सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलाने के लिए उनके घर ले जाएं। जिसके बाद आज सुबह 9 बजे मनीष सिसोदिया को उनके घर ले जाया गया। शाम 5 बजे वह वापिस जेल लौटेंगे। हालांकि पत्नी के अस्पताल में भर्ती होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी।  

 मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित -  

बता दें की मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया मल्टीपल स्केलेरोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित है। ये एक दिमागी बीमारी है, जिसमें मरीज डिप्रेशन में जाने लगता है।  

Tags:    

Similar News