एमके स्टालिन की दिल्ली में दस्तक, खोला पार्टी कार्यालय, सोनिया-अखिलेश हुए शामिल

Update: 2022-04-02 13:32 GMT

नईदिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को अपनी चार दिवसीय दिल्ली यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपनी पार्टी द्रमुक के कार्यालय का उद्घाटन किया। पार्टी कार्यालय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है। 


स्टालिन ने आज कार्यालय का उद्घाटन किया और वहीं द्रमुक के महासचिव दुरईमुरुगन ने पूर्व मुख्यमंत्रियों सीएन अन्नादुरई और एम करुणानिधि की प्रतिमाओं का अनावरण किया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कार्यालय के अंदर पुस्तकालय का उद्घाटन किया। 

इस दौरान पारंपरिक कुथु विलाक्कू को कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी, सीपीआई महासचिव डी राजा, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने रोशन किया।द्रमुक के नए कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने चाचा राम गोपाल यादव के साथ मौजूद रहे। इसके अलावा कांग्रेस नेता पी चिदंबरम भी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News