दिल्ली के AIIMS और RML अस्पताल में लगे ऑक्सीअजन प्लांट, मिलेगी राहत

Update: 2021-05-06 08:51 GMT

नईदिल्ली। पीएम केयर्स फंड से सबसे पहले दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर और आरएमएल अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र लगाकर बुधवार देर रात ऑपरेशनल कर दिए गए। दोनों अस्पतालों के लिए संयंत्रों के उपकरण मंगलवार को राजधानी पहुंच गए थे। इसी सप्ताह सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और एम्स, झज्जर (हरियाणा) में संयंत्र स्थापित करने की तैयारी है। यह मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट (एमओपी) लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस में उड़ान के दौरान ऑक्सीजन पैदा करने के लिए विकसित की गयी तकनीक पर बनाये गए हैं।

Full View

दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर और आरएमएल अस्पताल में लगाने के लिए यह प्लांट्स 4 मई को दिल्ली पहुंचे और तत्काल इन्हें दोनों असपातालों में पहुंचाया गया। रातो-रात इन प्लांट्स को लगाने का काम पूरा होने के बाद बुधवार को दिन भर प्लांट का ट्रायल किया गया। ट्रायल सफल होने के बाद देर रात तक इन प्लांट्स को ऑपरेशनल कर दिया गया। ऐसे प्लांट से 24 घंटे के अंदर 47 लीटर के 197 सिलेंडर कम से कम 150 बार भरे जा सकते हैं। हर दिन ऐसे प्लांट से किसी भी अस्पताल में 195 मरीजों की जरूरत पूरी की जा सकती है। डीआरडीओ को प्लानिंग करने से लेकर अस्पताल में प्लांट लगाकर ऑपरेशनल करने तक सिर्फ एक हफ्ते का समय लगा है। इन प्लांट्स को एम्स और आरएमएल के मौजूदा ऑक्सीजन स्टोरेज से जोड़ दिया गया है। अब इसके बाद ये ऑक्सीजन प्लांट्स सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिग्स मेडिकल कॉलेज, एम्स झज्जर हरियाणा में लगाये जायेंगे।

Tags:    

Similar News