आदिपुरुष के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में लगी याचिका, हिंदू सेना ने की फिल्म को बैन करने की मांग
हिंदू सेना की तरफ से दायर याचिका में कहा गया कि फिल्म में भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है।;
नईदिल्ली/वेबडेस्क। रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष का मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है। फिल्म के खिलाफ हिन्दू सेना ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका में हिंदू सेना ने फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की मांग की है।
हिंदू सेना नाम के एक संगठन की तरफ से दायर याचिका में कहा गया कि फिल्म में भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है। हिंदू सेना की मांग है कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए और सेंसर बोर्ड को फिल्म को सर्टिफिकेट जारी न करने का आदेश दिया जाए।याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। याचिका में भगवान राम, मां सीता, हनुमान जी और रावण से जुड़े आपत्तिजनक सीन को हटाने की मांग की गई है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म आदिपुरुष आज ही रिलीज हुई है। इसके रिलीज होने के बाद फिल्म के डायलॉग की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभाष, कृति सैनन और सैफ अली खान ने क्रमशः राम, सीता और रावण की भूमिका अदा की है