संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मिले प्रधानमंत्री मोदी, पिता की तरह सुना दर्द

Update: 2024-03-06 11:30 GMT
संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मिले प्रधानमंत्री मोदी, पिता की तरह सुना दर्द
  • whatsapp icon

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं के एक समूह से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक जनसभा के बाद महिलाओं से मुलाकात की है।

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई की महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने बताया, ‘‘जनसभा के बाद, प्रधानमंत्री ने संदेशखाली की कुछ महिलाओं से मुलाकात की। महिलाओं ने उन पर हुए अत्याचारों के बारे में बताया।’’ भाजपा सूत्रों ने कहा कि महिलाएं प्रधानमंत्री को आपबीती सुनाते समय भावुक हो गईं और प्रधानमंत्री ने ''एक पिता की तरह'' धैर्यपूर्वक उनकी बात सुनीं। प्रधानमंत्री ने उनके दर्द को समझा है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा- चिंता ना करें, हम आपका ध्यान रखेंगे।

उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख और उसके साथियों पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप है।

Tags:    

Similar News