प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ से फोन पर की बात, सपरिवार मिलने के लिए बुलाया
नईदिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और सामाजिक न्याय की राजनीति के पुरोधा रहे कर्पूरी ठाकुर को केंद्र सरकार ने मंगलवार को भारत रत्न देने का फैसला लिया है। इसके बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर बेटे एवं जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर से फोन पर बात कर उन्हें सपरिवार अपने दिल्ली आवास पर आने का निमंत्रण भी दिया है। इस दौरान परिवार वालों ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर बधाई दी।
जानकारी के अनुसार रामनाथ ठाकुर से बात करते हुए पीएम ने कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि मैं खुद एक पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति हूं और उनके योगदान को समझ सकता हूं। कर्पूरी ठाकुर की सामाजिक न्याय की राजनीति से देश के करोड़ों लोगों के जीवन में सुधार हुआ था।रामनाथ ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी से हमारी फोन पर बात हुई। मैंने सभी वंचित, पीड़ित और शोषित की ओर से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले पर केन्द्र सरकार को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें 26 जनवरी के बाद दिल्ली अपने आवास पर उन्हें बुलाया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दो दशक से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग करते रहे हैं। वे केंद्र सरकार को कई बार अनुशंसा भी भेज चुके हैं। नीतीश ने भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है।