सुप्रीम कोर्ट: अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका पर CBI को नोटिस
नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में क्रिश्चियन मिशेल के मामले में विभिन्न पक्षों की जमानत याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया है। वेस्टलैंड घोटाला मामले में क्रिश्चियन मिशेल मुख्य आरोपी हैं।
ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में भी लगाई गई थी। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। क्रिश्चियन मिशेल ने इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से नियमित जमानत मांगी थी। अगस्ता वेस्टलैंड के 3,600 करोड़ रुपए के घोटाले में क्रिश्चियन मिशेल को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दी याचिका :
क्रिश्चियन मिशेल की याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था। ईडी भी इस मामले की जांच कर रहा है और इस मामले से जुडी जमानत याचिका भी अदालत लगाई गई थी।
क्या है क्रिश्चियन मिशेल से जुड़ा अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला :
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला हेलीकॉप्टर की खरीद - फरोख्त से जुड़ा मामला है। क्रिश्चियन मिशेल ने इस मामले में बिचौलिये की भूमिका निभाई थी। घोटाला 3600 करोड़ रुपए का बताया गया है। सीबीआई समेत ईडी इस मामले की जांच कर रही है। मामला हाई प्रोफ़ाइल होने के साथ - साथ अंतर्राष्ट्रीय संबंधों से भी जुड़ा है।