Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल ने गन्दगी देख CM अतिशी से कहा - हाल नहीं सुधरा तो तुम्हारे घर के बाहर फेंकूंगी नाले का पानी

Update: 2024-10-28 08:25 GMT
स्वाति मालीवाल ने गन्दगी देख CM अतिशी से कहा - हाल नहीं सुधरा तो तुम्हारे घर के बाहर फेंकूंगी नाले का पानी

Swati Maliwal 

  • whatsapp icon

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली की आप सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्वाति मालीवाल ने सोमवार को दिल्ली के अलग - अलग इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत भी की। लोगों ने अपने घरों के पास फ़ैली गंदगी पर नाराजगी जताई तो स्वाति मालीवाल ने आप विधायक को फटकार लगा दी। फोन पर बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि, 'ये हाल नहीं सुधरा तो टैंकर भरकर सीवर का पानी आपके घर के बाहर फेंकने आऊँगी।' इसके बाद एक्स पर पोस्ट लिख स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री को भी यही चेतावनी दी।

वीडियो शेयर करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि, 'दिल्ली में जगह - जगह ऐसे कूड़े के ढेरों में आग जलाई जाती है, MCD की कोई ज़िम्मेदारी नहीं है? दिल्ली गैस चैम्बर बन रही है लेकिन Press Conference CM बस ब्लेम गेम में व्यस्त हैं। सारा दोष हरियाणा पंजाब का है, अपने घर में क्या हाल है वो देखा है कभी?

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने शीश महल कॉलोनी का दौरा किया। उन्होंने बताया कि, "किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के शीश महल कॉलोनी के निवासियों ने मुझे यहां बुलाया और अपनी दुर्दशा दिखाई। मैं उस नारकीय जीवन को शब्दों में बयां नहीं कर सकती, जिसे वे जीने को मजबूर हैं। पिछले 10 सालों से न तो विधायक और न ही नगर निगम पार्षद ने इस इलाके का दौरा किया है। सड़कें पूरी तरह से टूटी हुई हैं और कई जगहों पर जलभराव है।"

स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि, दिल्ली के 2 “Sheesh Mahal” नर्क भी शायद इससे बेहतर होगा। एक शीश महल है 6 करोड़ के पर्दे और 10 लाख के ToTo टॉयलेट वाला और एक शीश महल कॉलोनी जहां टैक्सपेयर के पास ना सड़क है, ना पानी, ना साफ़ सफ़ाई। जगह जगह नाले खुले हुए हैं। विधायक को कॉल किया था उनका मुँह नहीं खुला। मेरी मुख्यमंत्री साहिबा को चेतावनी है, ये हाल नहीं सुधरा तो टैंकर भरकर सीवर का पानी आपके घर के बाहर फेंकने आऊँगी।

Tags:    

Similar News