नई दिल्ली, 6 मार्च। स्वदेशी जागरण मंच के स्वावलंबी अभियान के तहत मार्च महीने में ही पूरे देश के सभी जिलों में रोजगार सृजन केंद्र खोलेगा। स्वदेशी को बढ़ावा देने वाला स्वदेशी जागरण मंच अभी तक 325 जिलों में स्वरोजगार केंद्र खोल चुका है।
स्वावलंबी अभियान के प्रमुख प्रो. भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया कि देश के सभी जिलों में खोले जाने वाले रोजगार सृजन केंद्रों में हम दो तरह से काम करेंगे, पहला जिन कंपनियों या संस्थानों को ट्रेंड वर्कफोर्स की जरुरत है, उन्हें वो उपलब्ध कराएंगे, साथ ही जो लोग अपना काम खोलना चाहते हैं, उनको उस व्यवसाय के संबंधी सभी तरह की जानकारी, ट्रेनिंग, लोन और मार्केटिंग में मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को हम संकल्प दिवस मनाने जा रहे हैं और इस कार्यक्रम में श्री श्री रविशंकर जी मुख्य अतिथि होंगे। इस दिन तक देश के सभी 700 जिलों में “जिला रोजगार सृजन केन्द्रों” की स्थापना हो जाएगी। सभी रोजगार सृजन केन्द्रों पर 11+ 200 वालिंटियर्स की टीम बनाई जा रही है। जोकि 23 मार्च को 5 से 7 बजे एक कार्यक्रम में जुड़ेंगे।
इस स्वावलंबी अभियान में स्वदेशी जागरण मंच के साथ देश के 30 बड़े संगठन मिलकर काम कर रहे हैं। जिसके तहत युवाओं को खुद के रोज़गार पैदा करने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। साथ ही साथ उद्यमिता प्रशिक्षण के शिविर भी लगाए जाएंगे।