प्रधानमंत्री से मिले पुष्कर सिंह धामी, विकास संबंधी योजनाओं पर चर्चा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर;
नईदिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे धामी की प्रधानमंत्री से यह शिष्टाचार भेंट बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार को सात लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में चल रही विकास संबंधी योजनाओं पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने उन्हें राज्य में विकास योजनाओं को समय पर पूरा करने के साथ ही केंद्रीय योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने पर जोर दिया।धामी अपने दिल्ली दौरे के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे।