नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्व दिल्ली के शाहीनबाग इलाके में मंगलवार रात को एक शख्स ने लिव-इन पार्टनर की 12 साल की बेटी से दुष्कर्म किया। पुलिस ने दुष्कर्म एवं पोक्सो की धारा में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार, 12 वर्षीय पीड़िता अपनी मां के साथ शाहीनबाग इलाके में रहती है। पीड़िता के पिता की पांच साल पहले मौत हो गई। इसके बाद पीड़िता की मां तीन साल से चांद खान नाम के व्यक्ति के साथ लिव-इन पार्टनर के तौर पर रह रही थी। दर्ज शिकायत के अनुसार, मंगलवार शाम को चांद खान पीड़िता को अपने साथ सुनसान इलाके में ले गया। वहां दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। आरोपी ने भागने से पहले उसे घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
उधर, पीड़िता जब घर पहुंची तो उसकी अचानक तबीयत खऱाब हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान मालूम हुआ कि उसके साथ यौन हिंसा हुई है तो मां ने करीब एक बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मेडिकल कराने के साथ ही एफआईआर दर्ज की है। साथ ही पीड़िता की काउंसलिंग कराई जा रही है।