बस्तर पंडुम कार्यक्रम: 3 अप्रैल को कुमार विश्वास देंगे प्रस्तुति, गृहमंत्री शाह और राज्यपाल डेका समापन समारोह में होंगे शामिल

Update: 2025-04-01 06:52 GMT
3 अप्रैल को कुमार विश्वास देंगे प्रस्तुति, गृहमंत्री शाह और राज्यपाल डेका समापन समारोह में होंगे शामिल
  • whatsapp icon

Kumar Vishwas in Bastar Pandum 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर पंडुम कार्यक्रम में 3 अप्रैल को डॉ. कुमार विश्वास बस्तर के राम की प्रस्तुति देंगे। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राज्यपाल रमेन डेका कार्यक्रम के समन्पन समारोह में शिरकत करेंगे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी है।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर पंडुम के संबंध में बात करते हुए कहा कि , आज तक बस्तर में कभी इस तरह के किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है। बस्तर पंडुम के अंतिम तीन दिन बेहद महत्त्वपूर्ण है।

पूरे देश की सबसे अच्छी सरेंडर पॉलिसी हमने बनाई है, इसलिए सरेंडर पॉलिसी के माध्यम से लोग वापस आ रहे हैं। मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त होगा, इसके लिए पूरी टीम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में काम करेगी। मूलभूत सुविधाओं के विकास पर बोले कि पंचायत प्रस्ताव करती है तो वहां करोड़ों के काम किए जाएंगे। विद्युत, रोड, सभी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।  

गृहमंत्री शाह बस्तर में कमांडर्स से करेंगे मुलाकात 

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे। 5 अप्रैल की सुबह दंतेवाड़ा जाएंगे। मां दंतेश्वरी माता के दर्शन के बाद बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा अमित शाह स्थानीय चुनाव के जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे।

बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात होगी। इसके अलावा बस्तर में कमांडर्स से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। रायपुर में अमित शाह प्रशासनिक बैठक करेंगे।


Tags:    

Similar News