Champions Trophy 2025, IND VS PAK :भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर 2017 के फाइनल में मिली 180 रन की हार का बदला लिया। दुबई में रविवार को पाकिस्तान ने 241 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसे भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।भारत की ओर से विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन की अहम पारी खेली। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट हासिल किए। पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील ने 62 और मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट झटके, जबकि अबरार अहमद और खुशदिल शाह को 1-1 विकेट मिला।𝐊𝐈𝐍𝐆 𝐊𝐎𝐇𝐋𝐈 𝐃𝐄𝐋𝐈𝐕𝐄𝐑𝐒 𝐀𝐆𝐀𝐈𝐍! 👑🔥A high-stakes chase, a big game, and Virat Kohli rises to the occasion! 💪🇮🇳He brings up his 51st ODI century and continues to rule against Pakistan! 🤩💯#ViratKohli #PAKvIND #ODIs #ChampionsTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/wCVP2cKp0w— Sportskeeda (@Sportskeeda) February 23, 2025विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 158 कैच पकड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए। उन्होंने अपनी पारी में 15वां रन बनाते ही वनडे में सबसे तेज 14,000 रन भी पूरे कर लिए। इसके साथ ही कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीसरे सबसे बड़े स्कोरर बन गए, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पछाड़ते हुए उनके 27,483 रन का रिकॉर्ड तोड़ा।
Champions Trophy 2025, IND VS PAK :भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर 2017 के फाइनल में मिली 180 रन की हार का बदला लिया। दुबई में रविवार को पाकिस्तान ने 241 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसे भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।भारत की ओर से विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन की अहम पारी खेली। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट हासिल किए। पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील ने 62 और मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट झटके, जबकि अबरार अहमद और खुशदिल शाह को 1-1 विकेट मिला।𝐊𝐈𝐍𝐆 𝐊𝐎𝐇𝐋𝐈 𝐃𝐄𝐋𝐈𝐕𝐄𝐑𝐒 𝐀𝐆𝐀𝐈𝐍! 👑🔥A high-stakes chase, a big game, and Virat Kohli rises to the occasion! 💪🇮🇳He brings up his 51st ODI century and continues to rule against Pakistan! 🤩💯#ViratKohli #PAKvIND #ODIs #ChampionsTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/wCVP2cKp0w— Sportskeeda (@Sportskeeda) February 23, 2025विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 158 कैच पकड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए। उन्होंने अपनी पारी में 15वां रन बनाते ही वनडे में सबसे तेज 14,000 रन भी पूरे कर लिए। इसके साथ ही कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीसरे सबसे बड़े स्कोरर बन गए, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पछाड़ते हुए उनके 27,483 रन का रिकॉर्ड तोड़ा।