Pithampur Factory Fire: पीथमपुर में पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर 12 दमकल गाड़ियां मौजूद

Pithampur Factory Fire : धार। पीथमपुर के सेक्टर में स्थित जीएम स्प्रिंग कंपनी में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है। दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं। वहीं मौके पर एसडीआरएफ और तीन थानों की पुलिस भी मौजूद है। फैक्ट्री में प्लास्टिक के पाइप रखे होने से आग तेजी से फैली। कच्चा माल हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के साथ रेत से भरे डंपर भी पहुंच रहे हैं।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, आग सेक्टर 3 में सिग्नेट पाइप कंपनी में लगी है। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और आसपास के तीन थानों की पुलिस मौके पर है। बताया जा रहा है कि, आग देर रात ढाई- तीन बजे के आसपास लगी है। फिलहाल किसी के हताहत होने कोई सूचना नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी प्लास्टिक के पाइप बनाती है, और आग के कारण कच्चे माल की वजह से यह तेजी से फैली। दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन लपटें इतनी भयानक थीं कि धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था। आग पर काबू पाने के लिए इंदौर एयरपोर्ट से फायर फाइटर और रेत से भरे ट्रक बुलाए गए। जेसीबी की मदद से कच्चा माल हटाया जा रहा है। एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, और आसपास के तीन थानों की पुलिस मौके पर डटी हैं। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर अश्विन चौधरी ने कहा-आग में कोई भी आदमी फंसा नहीं है। अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। एक हिस्से में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। दूसरे हिस्से में कोशिशें जारी हैं। सिग्नेट पाइप कंपनी के एक हिस्से में लगी आग पर काबू पा लिया है। दूसरे हिस्से में रेत डालकर लपटें बुझाने की कोशिशें जारी हैं।