बठिंडा में धान खरीदी में हंगामा: किसानों ने इंस्पेक्टर और नायब तहसीलदार को बनाया बंधक, गाड़ियों में की तोड़फोड़
Clash Between Farmers and Police in Bathinda : पंजाब। धान की खरीद और उठान को लेकर किसानों और पंजाब सरकार के बीच पिछले कई दिनों से तनातनी चल रही है। इसी कड़ी में धान खरीद प्रक्रिया के दौरान बठिंडा के रायके कलां गांव में किसान यूनियन द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला किया गया। डीएसपी ने बताया कि एक इंस्पेक्टर और एक नायब तहसीलदार को किसानों ने बंधक बना लिया। हमले में एक एएसआई रैंक का पुलिस अधिकारी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन सोमवार को धान खरीद की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान कुछ किसानों ने आकर पुलिस पर हमला कर दिया। किसानों ने पथराव शुरू कर दिया और तहसीलदार व खरीद निरीक्षक को बंधक बना लिया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची पर पत्थर चलाए गए, उनकी गाड़ियों में डंडों से तोड़फोड़ की।
दोषियों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई
बठिंडा DSP हरबंस सिंह धालीवाल ने बताया, "राईके कलां गांव में धान की खरीद प्रक्रिया के दौरान किसान यूनियन ने इंस्पेक्टर और नायब तहसीलदार का घेराव किया। जब हमारी पुलिस पार्टी वहां पहुंची, तो उन्होंने अनुरोध किया कि हमारे अधिकारियों को जिन्हें बंदी बना लिया गया था, उन्हें जाने दिया जाए। लेकिन किसान यूनियन ने अपनी बात नहीं मानी। इसलिए, जब पुलिस पार्टी ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की, तो उन्होंने (किसान यूनियन ने) उन पर हमला कर दिया।
हमारे एक अधिकारी को चोट लगी है। हमारी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। तहसीलदार और इंस्पेक्टर को छुड़ा लिया गया। हम अधिकारियों से बात कर रहे हैं कि क्या अन्य लोग भी घायल हुए हैं। एक एएसआई रैंक के अधिकारी पर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया। उन्हें चोटें आई हैं। उन पर लाठी, कृपाण और चाकू से हमला किया गया। हम कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे।