Dhirendra Shastri: सनातन हिंदू एकता पद यात्रा का समापन, रामराजा के दर्शन कर धीरेंद्र शास्त्री ने फहराया ध्वज
Sanatan Hindu Ekta Pad Yatra : ओरछा। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पद यात्रा का समापन शुक्रवार 29 नवंबर को राम राजा मंदिर में ध्वज पताका फहराने के बाद हो गया है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भगवान रामराजा के दर्शन कर पूजन किया। 21 नवंबर को शुरू हुई इस यात्रा में किन्नर गुरु समेत लाखों श्रद्धालु शामिल हुए।
रामराजा के दर्शन किए
ओरछा पहुंचने पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रामराजा मंदिर में पूजा-अर्चना की और धर्म ध्वजा फहराई। उन्होंने मंदिर प्रांगण में भगवान रामराजा के चरणों में नमन किया कर लोगों को संबोधित किया। स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर पदयात्रा का स्वागत किया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में लाखों श्रद्धालु रामराजा मंदिर पहुंचे। धर्म ध्वजा फहराने के बाद यात्रा का भव्य समापन हुआ।
यात्रा में कई अभिनेता और राजनेता हुए शामिल
इस यात्रा में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के साथ-साथ कई फिल्म अभिनेता, राजनेता, साहित्यकार और विशिष्ट व्यक्तित्व शामिल हुए। प्रमुख हस्तियों में फिल्म अभिनेता संजय दत्त, नेता मनोज तिवारी, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक राजा भैया समेत मध्य प्रदेश के कई नेता और विधायक शामिल हुए।
21 नवंबर को शुरू हुई थी यात्रा
गौरतलब है कि, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन धर्म में जातिवाद और छुआछूत को समाप्त करने के उद्देश्य से 21 नवंबर को छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम से सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की शुरुआत की थी। यह यात्रा नौगांव, अलीपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी और बरुआ सागर होते हुए ओरछा पहुंची, जहां इसका समापन किया गया।