Shaligram Garg Video: रिश्ता तोड़ने वाले बयान से मुकरे शालिग्राम, कहा- मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया
Dhirendra Shastri Shaligram Garg Video : मध्य प्रदेश। छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम ने अपने पहले के बयान पर यूटर्न ले लिया है। शालिग्राम ने पहले एक वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री से संबंध तोड़ने की बात कही थी, लेकिन अब उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया है। उनका उद्देश्य सिर्फ बागेश्वर महाराज और सनातनियों से माफी मांगना था, जबकि पहले वायरल हुए वीडियो में उन्होंने पारिवारिक रिश्ते खत्म करने की बात कही थी।
शालिग्राम का नया वीडियो बागेश्वर धाम सरकार के एक्स हैंडल से साझा किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "कल शाम से एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है जिसमें पूज्य सरकार के अनुज शालिग्राम जी ने संबंध विच्छेद कर लिए। ऐसा बिल्कुल नहीं है। उनके भाव थे कि उनकी किसी गलती का जिम्मेदार पूज्य सरकार या बागेश्वर धाम पीठ को ना माना जाए।" इस वीडियो में शालिग्राम किसी कार में बैठकर अपनी बात पर सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया
नए वीडियो में शालिग्राम कहते हैं, "जय श्री राम, जय बागेश्वर धाम। सोशल मीडिया और कुछ न्यूज चैनलों पर एक वीडियो गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य ऐसा नहीं है। हमारा उद्देश्य हमेशा सही करने का होता है, जिसे गलत तरीके से पेश किया जाता है। आप लोग अन्यथा न सोचें। हमारा उद्देश्य यह था कि हमारे कारण सनातनी हिंदुओं की बागेश्वर महाराज जी के प्रति आस्था को ठेस न पहुंचे। वह हमारा माफी मांगने का वीडियो था, और उसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
आप उस वीडियो पर बिल्कुल भी यकीन न करें और न ही उसे इस तरह से फैलाएं। महाराज जी का हिंदू एकता का कार्य चल रहा है, आप सभी से निवेदन है कि उस वीडियो को गलत तरीके से न लें।" गौरतलब है कि शालिग्राम कई बार विवादों में रह चुके हैं और इससे जुड़ी बातें बागेश्वर बाबा पर भी सवाल उठा चुकी हैं।
यहाँ देखिये शालिग्राम का नया वीडियो
बागेश्वर महाराज से पारिवारिक रिश्ते खत्म कर दिए
इससे पहले शालिग्राम ने एक वीडियो में कहा था, आज तक हमारे कारण बागेश्वर महाराज और धाम की छवि धूमिल हुई है, उस विषय को लेकर हम पूज्य बालाजी सरकार और बागेश्वर महाराज से क्षमा मांगते हैं। लेकिन आज से हमें हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज जी से ना जोड़ा जाए, क्योंकि मैंने उनसे अपने पारिवारिक रिश्ते आजीवन और हमेशा के लिए खत्म कर दिए हैं।
आज से उनका हमसे कोई संबंध नहीं है। इसकी जानकारी हमने अपने जिला परिवार अदालत को भी दे दी है। आप सभी से निवेदन है कि हमारे किसी भी विषय को धाम से ना जोड़ें। अब हमारा कोई संबंध नहीं है। सब संबंध समाप्त हो चुके हैं।
यहाँ देखिये पुराना वीडियो