अगले 15 अगस्त "स्वतंत्रता दिवस" को फिर आऊंगा

आशुतोष गुप्‍ता

Update: 2023-08-16 16:26 GMT

लाल किले की प्राचीर से आत्मविश्वास से सराबोर प्रधानमंत्री का विश्‍वास

देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से 10वीं बार तिरंगा फहराने के बाद 90 मिनट के अपने भाषण के जरिए 2024 का एजेंडा सेट करते हुये आत्‍मविश्‍वास से सराबोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'अगले 15 अगस्त को फिर आऊंगा और' इसी लाल किले से मैं आपके सामने देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, उसमें हुई प्रगति और सफलता के गौरवगान को इससे भी अधिक आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करूंगा। प्रधानमंत्री के भाषण की सबसे खास बात यह रही कि इस साल 'मेरे प्यारे देशवासियों' की जगह 'मेरे प्यारे परिवारजन' के साथ उन्होंने देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव, अर्थव्यवस्था से लेकर 10 सालों में किए गए सरकार के कामों पर बात की ।

प्रधानमंत्री का शुरू से अंत तक का संबोधन आत्‍मविश्‍वास-संकल्‍पशक्ति से भरा हुआ था और उन्‍हें विश्‍वास है कि 2024 के आम चुनाव में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बना रही और वह ही देश के प्रधानमंत्री होंगे। जब उन्‍होंने कहा कि 'आज भारत पुरानी सोच को पीछे छोड़कर चल रहा है, जब मैं कहता हूं कि जिसका शिलान्यास हमारी सरकार करती है, उसका उद्घाटन भी हमारे ही कालखंड में होता है। इन दिनों जो मैं शिलान्यास कर रहा हूं, आप लिखकर रख लीजिए, उनका उद्घाटन भी आप सब ने मेरे नसीब में छोड़ा हुआ है। इस पर तालियों की बजती हुई गडगडाहट का संकेत बता रहा था कि जनता ने भी कुछ इसी तरह का मन बना लिया है।

प्रधानमंत्री के भाषण का हर अंश जनमानस के दिल का छू गया जब उन्‍होंने कहा कि 'सपने अनेक हैं, संकल्प साफ है, नीतियां स्पष्ट हैं, नीयत के सामने कोई सवालिया निशान नहीं है, लेकिन कुछ सच्चाइयों को हमें स्वीकार करना पड़ेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं साल 2014 में परिवर्तन का वादा लेकर आया था। देश के 140 करोड़ लोगों ने मुझ पर भरोसा किया। रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म का वादा विश्वास में बदल गया। मैंने इस वादे को विश्वास में बदल दिया है। साल 2019 में परफॉर्मेंस के आधार पर आप सभी ने मुझे फिर से अवसर दिया। पीएम ने साफ कहा, 'आने वाले 5 साल में मोदी की गारंटी है, देश पहले तीन वैश्विक इकॉनोमी में जगह लेगा। ये पक्का जगह ले लेगा।'

प्रधानमंत्री ने एक और महत्‍वपूर्ण बात कही, जो विपक्ष के नेताओं को चुभेगी। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि ये मोदी का कमिटमेंट है कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण के खिलाफ लड़ता रहूंगा। उन्‍होंने राजनीति में भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और परिवारवाद को विकास का दुश्मन बताते हुए खत्म करने में सहयोग की अपील भी की।

मोदी ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुये कहा कि मैं 10 साल का हिसाब तिरंगे के सामने लाल किले के प्राचीर से देशवासियों को दे रहा हूं। जब हम 2014 में आए थे तब वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे। आज 140 करोड़ लोगों का पुरुषार्थ रंग लाया है, हम पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। यह ऐसे ही नहीं हुआ है। पहले भ्रष्टाचार का राक्षस देश को दबोचे हुआ था, लाखों करोड़ों के घोटाले अर्थव्यवस्था को डांवाडोल कर रहे थे।

स्‍वाधीनता दिवस पर पीएम मोदी के भाषण से यह साफ हो गया है कि 2024 में कोई वैकेंसी नहीं है विपक्ष का महागठबंधन कोई भी नाम रख ले आयेंगे तो मोदी ही.........

Tags:    

Similar News