न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त

Update: 2023-12-20 20:32 GMT

नेल्सन (Nelson)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand cricket team) और बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh cricket team) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज (3 match ODI series) में कीवी टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त ले ली है। दूसरे वनडे मुकाबले (second ODI match) को न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 291 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने सिर्फ 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया।

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार (169) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया और पूरी टीम 49.5 ओवर में 291 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विलियम ओ'रूर्के और जैकब डफी ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में न्यूजीलैंड ने विल यंग (89), रचिन रविंद्र (45) और हेनरी निकोल्स (95) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मैच अपने नाम कर लिया।

सरकार ने 151 गेंद का सामना किया और 22 चौके और 2 छक्के के साथ 169 रन की पारी खेली। यह किसी भी बांग्लादेश के बल्लेबाज द्वारा वनडे में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। लिटन दास ने बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा स्कोर (176) बनाया है। न्यूजीलैंड की धरती पर लगाया गया यह तीसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर भी है। महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, और इमरुल कायेस के बाद न्यूजीलैंड में शतक बनाने वाले सरकार चौथे बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं।

न्यूजीलैंड के लिए यंग ने 94 गेंद का सामना किया और 89 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। यह उनके वनडे करियर का 8वां अर्धशतक रहा। बांग्लादेश के खिलाफ यंग का यह तीसरा अर्धशतक है। न्यूजीलैंड के एक और बल्लेबाज हेनरी निकोल्स शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 99 गेंद का सामना किया और 95 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का निकला।

Similar News