SA vs IND 1st T20: संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ शतक जड़कर रचा इतिहास, कोहली - रोहित सबको छोड़ा पीछे
संजू टी२० में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मात्र 50 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली है।;
दक्षिण अफ्रीका के डरबन मैदान में रनों की बारिश हो रही है। जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने गलत साबित किया। विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने तबड़तोड़ शतक जड़ा। इसके साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को २०३ रनों का लक्ष्य दिया है।
संजू ने बनाया इतिहास
संजू टी२० में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मात्र 50 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली है। जिसमें उन्होंने 10 छक्के और 7 चौके लगाए हैं। बता दें संजू ने मात्र 47 गेंद में शतक लगाया है। जो कि टी२० मेंदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज की सबसे तेज शतक है। इसके पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक जड़ा था। इसके अलावा वो विश्व के चौथे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार पारियों में शतक जड़ा है।
ऐसी रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी
न सिर्फ संजू बल्कि पूरी भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाई जिसके बदौलत सीमित ओवर में भारत ने 202 रन बनाएं हैं। जिसमें संजू के अलावा बर्थडे व्यॉय तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान सूर्या 21 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने 3, मार्को यानसेन, केशव महाराज, पार्ट्रिक क्रुगर, नकाबायोमजी पीटर को 1-1 विकेट मिला। अब देखना ये होगा कि दक्षिण अफ्रीका अपना टी२० विश्वकप फाइनल का बदला पूरा कर पाएगा?