टीम इंडिया का कमबैक: यशस्वी और राहुल ने लगाया अर्धशतक, ऑस्ट्रेलया पर 218 रनों की बढ़त

Ind vs Aus 1st Test Day 2: भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 172 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए लीड 218 रनों की हो गई है।;

Update: 2024-11-23 10:35 GMT
यशस्वी और राहुल ने लगाया अर्धशतक, ऑस्ट्रेलया पर 218 रनों की बढ़त
  • whatsapp icon

Ind vs Aus 1st Test: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर सिमटने के बाद गेंदबाजों ने अच्छी वापसी कराई थी और ऑस्ट्रेलिया को मात्र 104 में ही ढेर कर दिया। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत एक मजबूत स्थिति में खड़ा है। भारतीय ओपनर बल्लेबाजों ने कंगारूओं को विकेट के लिए तरसा दिया है। जिसके बदौलत भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 172 रन बना लिए हैं। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए लीड 218 रनों की हो गई है।

जायसवाल शतक के करीब, राहुल ने भी लगाई फिफ्टी

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की। दोनों की बल्लेबाज अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल मे 193 गेंदों में 90 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। वहीं, केएल राहुल भी 62 रन बनाकर नाबाद हैं। पहली पारी में जायसवाल शून्य पर आउट हो गए थे तो वहीं राहुन ने 26 रन बनाएं थे।

बुमराह का पंजा

भारतीय बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की जिस कारण से ऑस्ट्रेलिया की पारी भी 104 रन में सिमट गई। बुमराह ने अपना पंजा खोला। वहीं, सिराज को 2 और हर्षित राणा को 3 विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक मिचेल स्टार्क ने 26 रन बनाएं।

पहली पारी में था भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

भारतीय कप्तान बुमराह ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिस पर भारतीय बल्लेबाज खरे नहीं उतर सके। विराट कोहली मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, देवदत्त पडिक्कल जीरो पर ही जोश हेजलवुड का शिकार बने थे। केएल राहुल ने 26 रन बनाए, विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 37 रनों की पारी खेली थी। वॉशिंगटन सुंदर ने 4 रन तो ध्रुव जुरेल ने 11 रन बनाए।

नितीश रेड्डी ने डेब्यू मैच में बनाए 41 रन

टीम इंडिया के लिए इस मैच में डेब्यू करने वाले नितीश रेड्डी ने मुश्किल हालात में 41 रनों की उपयोगी पारी खेली। जब शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सके, तब रेड्डी ने संयम दिखाते हुए अहम रन जोड़े। हालांकि, वह अपने पहले अर्धशतक से चूक गए और पैट कमिंस का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए थे। वहीं, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श को 2-2 विकेट मिले थे।

Tags:    

Similar News