दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद टीम इंडिया की लंबी छलांग, WTC अंक तालिका में शीर्ष पर
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट (second test Cape Town) को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa cricket team) को 7 विकेट से हराया और सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई। भारतीय टीम केपटाउन के मैदान पर टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम भी बन गई। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।
मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी (6/15) के चलते दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में महज 55 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में भारत ने विराट कोहली (46) और रोहित शर्मा (39) की बदौलत सभी विकेट खोकर 153 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर 98 रन से पिछड़ने वाली मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में एडेन मार्करम (106) के शतक की बदौलत 176 रन बनाए। जीत के लिए मिले 79 रन के लक्ष्य को भारत ने हासिल किया।
भारतीय टीम ने WTC 2023-25 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। इसके अलावा भारतीय टीम 1 टेस्ट हारी है और 1 ही टेस्ट ड्रॉ खेला है। शीर्ष पर पहुंचने वाली भारतीय टीम के अब 54.16 प्रतिशत अंक हो गए हैं। करारी हार झेलने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम अब दूसरे स्थान (50 प्रतिशत अंक) पर पहुंच गई है। मौजूदा चक्र में प्रोटियाज टीम ने अब तक 1 टेस्ट जीता और 1 टेस्ट हारा है।
दक्षिण अफ्रीका के बराबर ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अंक हैं। कीवी टीम ने भी 1 मैच जीता है और 1 में शिकस्त झेली है। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के भी 50 प्रतिशत अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा चक्र में अब तक 4 मैच जीते हैं और 2 में शिकस्त झेली है। इसके अलावा 1 मैच उन्होंने ड्रॉ भी खेला है। बांग्लादेश ने भी 1 टेस्ट जीता है और 1 मैच हारा है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने WTC 2023-25 में 2 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं। 45.83 प्रतिशत अंक के साथ पाकिस्तान फिलहाल छठे स्थान पर है। इसके बाद वेस्टइंडीज 16.67 प्रतिशत अंक के साथ 7वें और इंग्लैंड क्रिकेट टीम 15 प्रतिशत अंक के साथ 8वें स्थान पर मौजूद हैं।श्रीलंका क्रिकेट टीम आखिरी 9वें स्थान पर बनी हुई है।