भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 10 दिसम्बर से शुरू होगी T-20, टेस्ट और वनडे सीरीज, जानिए पूरा शेड्यूल

Update: 2023-12-08 14:45 GMT

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में शुरू किया अभ्यास 

नईदिल्ली।  भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है।  टीम इंडिया ने यहां अभ्यास शुरू कर दिया है। भारतीय टीम पहले तीन मैचों की टी-20 शृंखला खेलेगी, जो रविवार, 10 दिसंबर से शुरू होगी और 14 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद एकदिवसीय श्रृंखला 17 दिसंबर से शुरू होगी और 21 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 

बता दें भारतीय समय और दक्षिण अफ्रीका के समय में 3:30 घंटे का अंतर है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले में बड़ा अंतर देखने को मिलने वाला है।

आइए जानते है तीनो सीरीज का शेड्यूल - 


टी-20 मैच शेड्यूल 

मैच तारीख जगह समय 
पहला टी -20 मैच 

10 दिसंबर

 डरबन

 शाम 7:30 बजे

दूसरा टी20 मैच

 12 दिसंबर

गकेबेरहा

रात 8:30 बजे

तीसरा टी20 मैच

14 दिसंबर

जोहान्सबर्ग

रात 8:30 बजे

वनडे मैच शेड्यूल - 

मैच तारीख स्थान समय 
पहला वनडे 

 17 दिसंबर

जोहान्सबर्ग

 दोपहर 1:30 बजे

दूसरा वनडे 

19 दिसंबर

पोर्ट गकेबेरहा

 शाम 4:30 बजे

तीसरा वनडे 

 21 दिसंबर

 पार्ल

 शाम 4:30 बजे

टेस्ट मैच शेड्यूल - 

मैच तारीख स्थान समय 
पहला टेस्ट 

26 से 30 दिसंबर

सेंचुरियन

दोपहर 1:30 बजे

दूसरा टेस्ट 

3 से 7 जनवरी

 जोहान्सबर्ग

 दोपहर 1:30 बजे

अलग-अलग कप्तान 

बता दें की बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए है।  टी20 मैच की सीरीज के लिए सूर्य कुमार यादव को भारत का कप्तान बनाया गया है। वहीं वनडे मैचों की सीरीज के लिए के एल राहुल और  टेस्ट सीरीज के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है।  

Tags:    

Similar News