IND vs SA : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया, रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए

  • विराट कोहली ने लगाया 49वां शतक
  • मोहम्मद सिराज ने डिकॉक का विकेट लिया

Update: 2023-11-05 15:00 GMT

विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया 

कोलकाता।  भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली के 49 वें शतक और रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका महज 83 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने पांच, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2 -2 विकेट लिए।मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया।  


कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वें ओवर में अपना 49वां एकदिवसीय शतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने एकदिवसीय में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। तेंदुलकर ने अपने एकदिवसीय करियर में 463 मैच खेले हैं। इसमें 452 पारियों में 18,426 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए। वहीं विराट ने 277वीं पारी में ही यह उपलब्धि (49वां शतक) हासिल कर ली है। मैच में विराट कोहली 121 गेंदों में 101 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 327 रन का लक्ष्य 

भारतीय टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 326 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने 327 रन का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 121 गेंद में 101 रन की शानदार नाबाद पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 87 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 77 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 24 गेंदों में 40 रन की तेज पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 23 रन, सूर्यकुमार यादव 22 रन और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 29 रन बनाए।दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी ने एक-एक विकेट लिया।

Tags:    

Similar News