GGW vs UPW: WPL में गुजरात की जोरदार वापसी, यूपी को हराकर प्लेऑफ की ओर बढ़ी, मूनी और डॉटिन छाईं...

Update: 2025-03-03 17:36 GMT

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के 15वें मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 81 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 186 रन बनाए, जिसमें सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने नाबाद 96 रनों की शानदार पारी खेली। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 48 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए। डिएंड्रा डॉटिन ने पहले ही ओवर में दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर यूपी की कमर तोड़ दी। इस जीत के साथ ही गुजरात जायंट्स अंक तालिका में पांचवे स्थान से छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि यूपी की टीम नीचे खिसक गई।

गुजरात की ओर से खेल रही वेस्टइंडीज की खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन ने पहले ही ओवर में यूपी की कमर तोड़ दी। उन्होंने किरण नवगिरे और जॉर्जिया वोल को जल्दी पवेलियन भेजा, जिसमें जॉर्जिया वोल को बोल्ड किया। इसके बाद यूपी की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया। टॉप ऑर्डर की नाकामी के बीच निचले क्रम की बल्लेबाज चिनले हेनरी ने संघर्ष दिखाया। उन्होंने 14 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए।

UP वारियर्स का टॉप आर्डर बिखरा

यूपी वारियर्स की पूरी टीम केवल 105 रनों पर ढेर हो गई, जिससे गुजरात ने 81 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया। गुजरात के लिए तनूजा कंवर और काशवी गौतम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए। डिएंड्रा डॉटिन ने भी 2 विकेट झटके, जबकि मेघना सिंह और कप्तान ऐश गार्डनर को 1-1 विकेट मिला।

WPL अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनाई जगह

गुजरात जायंट्स ने अपने छठे मैच में तीसरी जीत दर्ज की, जिससे वह WPL अंक तालिका में सबसे नीचे से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अब उसके 6 अंक हैं जो मुंबई इंडियंस के बराबर हैं, लेकिन गुजरात का नेट रन रेट (+0.357) बेहतर है। दूसरी तरफ यूपी वारियर्स को इस सीजन में चौथी हार झेलनी पड़ी, जिससे वह तीसरे स्थान से फिसलकर पांचवे स्थान पर आ गई है। यूपी ने अब तक 6 में से केवल 2 मैच जीते हैं।

Tags:    

Similar News