Ranji Trophy: 74 साल का इंतजार हुआ खत्म! केरल ने पहली बार किया ये बड़ा कारनामा...
केरल की टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है जब केरल ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।;
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में गुजरात और केरल की टीमें आमने-सामने थीं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच के पांचवें दिन केरल ने पहले गुजरात को 455 रन पर ऑलआउट किया। इसके बाद 2 रन की मामूली बढ़त हासिल कर केरल ने फाइनल में जगह पक्की कर ली।
केरल का ऐतिहासिक सफर
रणजी ट्रॉफी के 74 साल के इतिहास में केरल की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। अब तक केरल कभी फाइनल में जगह नहीं बना सका था, लेकिन इस बार गुजरात को हराकर टीम ने अपने फैंस के 74 साल के इंतजार को खत्म कर दिया है।
केरल का 457 रन का मजबूत स्कोरकार्ड
मैच की पहली पारी में केरल ने 457 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 177 रन बनाए। कप्तान सचिन बेबी ने 69 रन का योगदान दिया, जबकि सलमान निजर ने भी 52 रन जोड़कर टीम की स्थिति मजबूत की।
मैच के पांचवें दिन गुजरात की टीम पहली पारी में 455 रन पर सिमट गई, जिससे केरल को 2 रन की बढ़त मिल गई। इसी बढ़त के चलते केरल ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। गुजरात के लिए प्रियांक पांचाल ने शानदार 148 रन बनाए, जबकि जयमीत पटेल ने 79 और आर्या देशाई ने 73 रन जोड़े। केरल के गेंदबाजों में जलज सक्सेना और आदित्य सरवटे ने शानदार प्रदर्शन किया, दोनों ने 4-4 विकेट झटके।