अपूर्वी ने 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में भारत को दिलाया स्वर्ण

Update: 2019-05-26 12:30 GMT

म्यूनिख (जर्मनी)। भारत की अग्रणी महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने यहां जारी आईएसएसएफ विश्व कप में रविवार को स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। वल्र्ड नंबर-1 अपूर्वी ने 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

अपूर्वी का इस साल यह दूसरा स्वर्ण पदक है। पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतने वालीं अपूर्वी ने फाइनल में 251.0 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। चीन की वांग लुयाओ ने 250.8 के स्कोर के साथ रजत और उनकी हमवतन जू होंग ने 229.4 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।

भारत की ही एलावेनिल वलारियन 208.3 के स्कोर के साथ चौथे नंबर पर रही। अपूर्वी का इस साल यह दूसरा स्वर्ण पदक है। उन्होंने इससे पहले इस साल फरवरी में नई दिल्ली में आयोजित आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में भी महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था।

Similar News