Olympic Games 2036: क्या 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा भारत, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने IOC को लिखा पत्र

हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार भारत ने ओलिंपिक गेम्स-2036 की मेजबानी हासिल करने के लिए दावेदारी पेश कर दी है।

Update: 2024-11-05 13:53 GMT

Olympic Games 2036: पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद अब ओलपिंक खेलों के आयोजन को लेकर भारत की मेजबानी करने की इच्छा तेज हो गई है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार भारत ने ओलिंपिक गेम्स-2036 की मेजबानी हासिल करने के लिए दावेदारी पेश कर दी है। इसे लेकर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भी कह चुके है कि, भारत 2036 के ओलंपिक खेलों के लिए तैयार है। माना जा रहा है कि, गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में ओलपिंक खेल होंगे।

1 अक्टूबर को लिखा पत्र

आपको बताते चलें कि, केंद्रीय खेल मंत्रालय से मिली रिपोर्ट के अनुसार,भारत सरकार ने एक अक्टूबर को लेटर ऑफ इंटेंट के जरिए IOC से गेम्स का आयोजन कराने की इच्छा जाहिर की है। इसके लिए इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने इंटरनेशनल ओलिंपिक काउंसिल (IOC) को पत्र लिखा है। इसमें ओलपिंक खेलों के लिए भारत की प्राथमिकताएं भी बताई गई है अगर इसे लेकर मंजूरी मिलती है तो भारत में 2036 का ओलंपिक खेल बेहद शानदार रहेगा। बता दें कि, भारत ने अब तक 2 एशियन और एक कॉमनवेल्थ गेम्स कराएं है इसके अलावा 3 मल्टी स्पोर्ट्स गेम्स की मेजबानी कर चुका है।

2036 ही क्यों चुना मेजबानी के लिए

आपको बताते चलें कि, 2036 में भारत को ओलपिंक खेलों की मेजबानी मिल सकती है इसके पहले के ओलपिंक खेलों के लिए मेजबानी देश तय हो चुके है। 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर को दी गई है। जबकि 2028 के ओलिंपिक लॉस एंजिलिस में होने हैं। इसकी वजह से भारत 2036 के लिए अपनी मेजबानी करने की तैयारी कर सकता है अब देखना होगा कि, क्या मंजूरी मिलती है।

Tags:    

Similar News