नई दिल्ली। इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियन खेलों के दसवें दिन भारत ने मंगलवार को चार गुना 400 मीटर कंपाउंड रिले टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता है। भारत के मोहम्मद अनस, पूवाना राजू माचेत्रा, हिमा दास और राजीव अरोकिया की टीम ने 3 मिनट 15.71 सेकेंड का समय निकालते हुए रजत पदक अपने नाम किया।
स्पर्धा का स्वर्ण बहरीन के नाम रहा, जिसने 3 मिनट 11.89 सेकेंड का समय निकाला, जबकि कजाकिस्तान की टीम 3 मिनट 19.52 सेकेंड का समय निकाल कर कांस्य पदक पर कब्जा किया। इस स्पर्धा को पहली बार एशियाई खेलो में शामिल किया गया है।