नई दिल्ली। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल 18वें एशियन खेलों के महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। साइना ने एकतरफा मुकाबले में मेजबान इंडोनेशिया की खिलाड़ी फितरानी को आसानी से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। साइना ने केवल 31 मिनट तक चले मुकाबले में फितरानी को 21-6, 21-14 से शिकस्त दी।
साइना ने पहले गेम में फितरानी को कोई मौका नहीं दिया,हालांकि दूसरे गेम में उन्होंने अच्छी वापसी की। मैच का पहल अंक फितरानी ने ही लिया लेकिन साइना ने तुरंत ब्रेक तक 11-5 की बढ़त ले ली थी। ब्रेक के बाद साइना के लगातार स्मैश के कारण फितरानी सिर्फ एक अंक ले पाईं और 13 मिनट में ही 21-6 से पहला गेम हार गई।