टोक्यो/स्वदेश वेब डेस्क। चेक गणराज्य की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा पेन पैसेफिक ओपन के फाइनल में पहुंच गई हैं। प्लिसकोवा ने शनिवार को यहां क्रोएशिया की डोना वेकिक को शिकस्त दी।
प्लिसकोवा ने वेकिक को दो घंटे और 4 मिनट तक चले कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में 6-2, 4-6, 6-3 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। प्लिसकोवा ने पहले सेट में दमदार खेल दिखाया और वेकिक को वापसी का कोई मौका न देते हुए 6-2 से जीत दर्ज की।
दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई और क्रोएशियाई खिलाड़ी वापसी करने में कामयाब रही। उन्होंने यह सेट 6-4 से अपने नाम किया। तीसरे और निर्णायक सेट प्लिसकोवा ने दमदार सर्विस के दम पर 6-3 से जीत दर्ज की।