एफआईबीए महिला एशिया कप में जापान ने चीन को दी शिकस्त

Update: 2019-09-30 15:19 GMT

नई दिल्ली। जापान ने एफआईबीए महिला एशिया कप का खिताब जीत लिया है। बेंगलुरू के श्रीकांतीरावा स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में जापान ने एक कड़े मैच में चीन को 71-68 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। यह जापान का लगातार चौथा और कुल पांचवां खिताब है। वहीं, महिला एशिया कप के फाइनल में जापान की यह चीन के ऊपर दूसरी जीत है। इससे पहले उसने वर्ष 2015 में चीन को मात दी थी।

खिताबी मुकाबले में चीन ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले हॉफ में 10 अंकों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन इसके बाद चीनी टीम धीरे-धीरे मैच से अफनी पकड़ खोती गई और तीसरे क्वार्टर की शुरुआत के खत्म होते-होते जापानी टीम 44-42 से आगे हो गई। नाको मोटोहाशी ने इस मैच में 24 अंक लिए साथ ही आठ एसिस्ट भी किए। चीन के लिए शाओ टिंग 18 अंकों के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहीं।

बता दें कि इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम टीम सबसे निचले आठवें स्थान पर रही।

Tags:    

Similar News