न्यूयार्क। सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। विश्व के छठें नंबर के खिलाड़ी जोकोविच ने सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के केई निशिकोरी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
जोकोविच ने निशिकोरी को 6-3,6-4,6-2 से हराकर अपने तीसरे अमेरिकी ओपन खिताब जीतने के करीब पहुंच गए। विबंलडन का खिताब जीतने के बाद इस साल वह अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के करीब पहुंच गए हैं। निशिकोरी के खिलाफ जोकोविच का जीतने का रिकॉर्ड 14-2 है। खिताबी मुकाबले में जोकोविच का सामना विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी अर्जेंटीना के जुआन डेल पोत्रो से होगा। खिताबी मुकाबला 10 सितम्बर को खेला जाएगा।