न्यूयार्क। दुनिया के नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी स्विट्ज़रलैण्ड के रोजर फेडरर अमेरिकी ओपन से बाहर हो गए हैं। प्री क्वार्टरफाइनल में फेडरर को ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन ने 3-6, 7-5, 7-6(7), 7-6(3) से हराया। अमेरिकी ओपन के पिछले 14 संस्करणों में यह दूसरा मौका है जब फेडरर क्वार्टरफाइनल से पहले बाहर हो गए। 20 बार के ग्रैंडस्लेम चैम्पियन फेडरर ने पांच बार अमेरिकी ओपन का खिताब जीता है।
फेडरर ने 10 बार डबल फॉल्ट किया। वह तीन बार सेट प्वाइंट लेने में कामयाब नहीं हुए और चौथे राउंड में जॉन मिलमैन के सामने स्विस स्टार ने घुटने टेक दिए।
क्वार्टर फाइनल में जॉन मिलमैन का मुकाबला नोवाक जोकोविच से होगा। जोकोविच फिलहाल दुनिया के नंबर-6 खिलाड़ी हैं। जोकोविच ने पुर्तगाल के 68वीं रैंक वाले जोआओ सोउसा को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।