सिंगापुर। भारत की अनुभवी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल सिंगापुर ओपन से बाहर हो गई हैं। साइना को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विश्व के तीसरे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। ओकुहारा ने साइना को केवल 36 मिनट तक चले मुकाबले में साइना को सीधे सेटों में 21-8, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
साइना का प्रदर्शन ओकुहारा के सामने पूरी तरह से फीका नजर आया। पहले गेम में तो साइना पूरी तरह से लय से भटकी हुई नजर आईं। दूसरे सेट में उन्होंने थोड़ा संघर्ष किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हालांकि ओवरऑल रिकॉर्ड के मामले में साइना का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच अब तक कुल 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 9 मैच साइना ने जीते हैं जबकि ओकुहारा 5 मैच जीतने में कामयाब रहीं।