न्यूयार्क। अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स अपने अपने 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब से मात्र एक कदम दूर हैं। सेरेना अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंच गई हैं।
सेरेना ने सेमीफाइनल मुकाबले में लातविया की अनास्टासिजा सेवास्टोवा को सीधे सेटों में 6-3,6-0 से शिकस्त देकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई।
एक बच्चे की मां बनने के सात महीने बाद सेरेना ने वापसी की और सात टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया। हालांकि इन टूर्नामेंटों में उनका खास प्रदर्शन नहीं रहा,लेकिन अब उन्होंने लय पकड़ ली है। सेरेना ने 19 वरीय सेवास्टोवा को कोई मौका नहीं दिया और 66 मिनट तक चले मुकाबले में उन्हें शिकस्त देकर अपने 31वें ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई। खिताबी मुकाबले में सेरेना का सामना जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका से होगा। जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में सामना संयुक्त राज्य अमेरिका की मैडिसन कीज़ को को सीधे सेटों में 6-2,6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।