चांगझाओ। तीसरी सीड पीवी सिंधू और सातवीं वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत की शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में हार के साथ ही 10 लाख डालर इनामी राशि वाले चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
ओलंपिक रजत विजेता सिंधू का क्वार्टर फाइनल में पांचवीं सीड चीन की चेन यूफेई से मुकाबला हुआ और भारतीय खिलाड़ी को 52 मिनट तक चले संघर्ष में हार का सामना करना पड़ा। चीनी खिलाड़ी ने यह मैच 21-11 11-21 21-15 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की भारतीय खिलाड़ी का छठी रैंकिंग की चीनी खिलाड़ी के खिलाफ इस हार के बाद 4-3 का रिकॉर्ड हो गया है। श्रीकांत को क्वार्टरफाइनल में जापान के केंतो मोमोता ने मात्र 28 मिनट में 21-9 21-11 से हरा दिया जिनके खिलाफ अब भारतीय खिलाड़ी का 3-8 का रिकॉर्ड हो गया है। मोमोता की श्रीकांत पर यह लगातार पांचवीं जीत है।