WPL 2025: Shafali Verma और Jess Jonassen के सामने RCB नतमस्तक, दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत

Update: 2025-03-01 17:26 GMT

दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत

RCB VS DC Highlights : विमेंस प्रीमियर लीग के 14वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आसानी से हरा दिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए दिल्ली की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने 80 रन की धमाकेदार पारी खेली। जेस जोनासेन ने भी 61 रन बनाकर उनका शानदार साथ दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने यह लक्ष्य 27 गेंद शेष रहते हुए सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

डेब्यू मैच में नल्लपुरेड्डी चरानी का कमाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान स्मृति मंधाना सिर्फ 8 रन बनाकर शिखा पांडे की गेंद पर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद डेनिएल वैट ने 21 रन बनाए लेकिन मरिज़नने कप्प की गेंद पर कैच आउट हो गईं। हालांकि, इसके बाद एलिस पेरी और राघवी आनंद सिंह बिष्ट ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

एलिस पेरी ने शानदार अर्धशतक लगाया और 47 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे। उनके साथ राघवी बिष्ट ने भी 32 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शिखा पांडेय और डेब्यू मैच खेल रहीं नल्लपुरेड्डी चरानी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं मरिज़नने कप्प को 1 विकेट मिला।

Tags:    

Similar News