Champions Trophy: इस खिलाड़ी ने अचानक छोड़ी कप्तानी, सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद लिया अहम फैसला...
Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। अपने पहले दोनों मुकाबलों में हार झेलने के बाद टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इस असफलता के बाद इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान जोस बटलर ने अपनी कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। वह 1 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतिम मैच बतौर कप्तान खेलेंगे।
🚨 𝑩𝑹𝑬𝑨𝑲𝑰𝑵𝑮 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) February 28, 2025
Jos Buttler steps down as England’s white-ball captain! 🏏❌
After a disappointing run in recent ICC tournaments, Buttler has decided to relinquish the captaincy. Tomorrow’s match against South Africa will be his last as England’s limited-overs skipper.… pic.twitter.com/L4NgkV0R7q
इंग्लैंड का सफर हुआ था जल्द खत्म
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पहले मुकाबले में 22 फरवरी को लाहौर में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इसके बाद इंग्लैंड को अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा। जोस बटलर की कप्तानी में टीम लगातार दो हार झेलते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
अफगानिस्तान टीम ने 8 रन से हराया
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया। लगातार दो हार झेलने के बाद इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई। अब इंग्लैंड अपना आखिरी ग्रुप मैच 1 मार्च को कराची के नेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। इस मुकाबले में जोस बटलर जीत के साथ अपनी कप्तानी का अंत करना चाहेंगे, जबकि साउथ अफ्रीका की नजरें जीत हासिल कर अपने अंक 5 तक ले जाने पर होंगी।
जोस बटलर की कप्तानी का सफर
जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने कुल 44 वनडे मुकाबले खेले, जिनमें से टीम ने 18 मैचों में जीत दर्ज की। वहीं, 25 मुकाबलों में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 1 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ।
कप्तानी छोड़ने के बाद बटलर की भावनाएं
जोस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, "यह न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि टीम के लिए भी सही निर्णय है। उम्मीद है कि ब्रेंडन मैकुलम के साथ कोई नया खिलाड़ी आएगा, जो टीम को उसकी जरूरत की दिशा में ले जाएगा।" हालांकि, बटलर इंग्लैंड के लिए खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, "इस समय निराशा और उदासी है, लेकिन समय के साथ यह कम हो जाएगी। मैं वास्तव में अपने क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं।"