Ranji Trophy: विराट कोहली के फैंस की दीवानगी हुई बेकाबू, इस तरह फैंस ने तोड़ा सुरक्षा घेरा, VIDEO देख रह जाएंगे दंग!
Three fans entered ground to touch Virat Kohli: विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। उनके पहले ही मैच में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा खासकर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में इतनी भीड़ शायद ही कभी किसी रणजी मुकाबले के लिए देखी गई हो।
फैंस न सिर्फ कोहली को खेलते हुए देखने के लिए बेताब हैं बल्कि कुछ तो उनके पास पहुंचने की भी कोशिश कर रहे हैं। पहले दिन एक व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया था।कोहली के पास पहुंचकर उनके पैर छू लिए थे। अब तीसरे दिन इससे भी बड़ी घटना सामने आई जिससे स्टेडियम में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
दिल्ली की टीम दूसरी पारी में फील्डिंग कर रही थी तभी मैदान में ऐसा वाकया हुआ जिसने स्टेडियम में हलचल मचा दी। विराट कोहली से मिलने की चाह में तीन युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधे मैदान में घुस आए। दौड़ते हुए वे कोहली के पास पहुंचे और उनके पैर छू लिए। एक साथ तीन लोगों के इस तरह मैदान में घुसने से स्टेडियम में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आ गए। करीब 15 से ज्यादा गार्ड्स ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इन युवकों को पकड़कर मैदान से बाहर किया। इस घटना के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी हैरान रह गए।
3 fans entered in the stadium to meet Virat Kohli and touched his feet at Arun Jaitley stadium today. 🤯
— ᴠɪʀᴀᴛ ᴋᴏʜʟɪ ꜰᴄ (@viratkohli_live) February 1, 2025
- King Kohli, An Emotion..!!!! 🐐#ViratKohli #ViratKohli𓃵 #CricketTwitter #TRUMP #CandaceOwens #LaCasaDeLosFamososCol #ChampionsTrophy2025 #SB19 #bancoestado #planecrash… pic.twitter.com/05gSbKaPpY
भीड़, भगदड़ और सुरक्षा चिंताओं के बीच फैंस की दीवानगी बरकरार
विराट कोहली के लिए फैंस की दीवानगी इस कदर है कि पहले ही दिन स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी जिससे स्थिति संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। पहले दिन करीब 15,000 लोग कोहली को देखने पहुंचे जिससे भीड़ को समायोजित करने के लिए DDCA को एक अतिरिक्त स्टैंड खोलना पड़ा।
हालांकि दूसरे दिन जब कोहली सिर्फ छह रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए तो दर्शकों का उत्साह ठंडा पड़ गया। उनके आउट होते ही लोग मैदान छोड़कर जाने लगे और थोड़ी ही देर में स्टेडियम लगभग खाली हो गया।
तीसरे दिन एक बार फिर फैंस की भारी भीड़ कोटला स्टेडियम में उमड़ पड़ी भले ही इस बार कोहली सिर्फ फील्डिंग कर रहे थे। लोग उन्हें मैदान में देखते रहना भी पसंद कर रहे हैं। हालांकि बार-बार सुरक्षा घेरा टूटना एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है जो भविष्य में बड़ी समस्या पैदा कर सकता है।