Jasprit Bumrah: IPL 2025 से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर बुरी खबर, मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका...
Jasprit Bumrah Fitness Update: जसप्रीत बुमराह की क्रिकेट मैदान में वापसी को लेकर फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। हाल ही में आई एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह IPL 2025 के शुरुआती दो हफ्तों में कोई मैच नहीं खेल पाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर रहने के बाद उनकी फिटनेस को लेकर अब भी संशय बना हुआ है।
हालांकि, उम्मीद है कि बुमराह अप्रैल महीने में मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग कैंप को जॉइन कर सकते हैं। बता दें IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। इस स्थिति में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी पर अतिरिक्त दबाव रहेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI के एक सूत्र ने बताया कि जसप्रीत बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट्स सकारात्मक हैं। उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है। हालांकि, IPL 2025 के शुरुआती मैचों में उनके खेलने की संभावना बेहद कम है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
🚨 𝑹𝑬𝑷𝑶𝑹𝑻𝑺 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 8, 2025
Mumbai Indians' star pacer Jasprit Bumrah is likely to miss the first two weeks of the upcoming IPL season due to a lower back injury ❌
He has started his rehab at the BCCI Centre of Excellence but isn't fully fit yet, with the primary goal being to regain… pic.twitter.com/jfS7g7fopW
बुमराह शुरुआती 3-4 मैचों में रहेंगे बाहर
ऐसी स्थिति में जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2025 के पहले 3-4 मैच शायद नहीं खेल पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह फिलहाल पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। मेडिकल टीम उनके वर्कलोड को धीरे-धीरे बढ़ा रही है। जब तक बुमराह पूरे जोश और ताकत के साथ गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं होंगे, तब तक उन्हें फिट घोषित नहीं किया जाएगा। इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव भी पूरी तरह फिट नहीं हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि मयंक अप्रैल महीने में LSG के ट्रेनिंग कैंप को जॉइन कर सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह को चोट कब लगी थी?
जसप्रीत बुमराह को कमर की समस्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान हुई थी। सिडनी टेस्ट में हालात इतने गंभीर हो गए थे कि वह दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर नहीं उतर पाए थे। इसके बाद मेडिकल टीम ने उनकी स्थिति पर कड़ी नजर रखी, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पूरी तरह से फिट नहीं हो सके।