5 साल का इंतजार खत्म: इस स्टार बल्लेबाज ने वनडे में ठोका शतक, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

Update: 2025-02-10 13:43 GMT

Kane Williamson Century

Kane Williamson Century: पाकिस्तान में इस समय एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है जिसमें मेजबान पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका आमने-सामने हुए। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड के एक बल्लेबाज ने लंबे समय बाद शानदार प्रदर्शन किया।

इस खिलाड़ी ने लगभग पांच साल बाद वनडे फॉर्मेट में शतक जमाया। खास बात यह रही कि उन्होंने तेज गति से रन बनाते हुए अपनी शतकीय पारी को पूरा किया जिससे टीम को मजबूती मिली।

A classy knock from Kane Williamson takes him to his 14th ODI century in Lahore 🤩#SAvNZ 📝: https://t.co/6q3VpZ0IL3 pic.twitter.com/ojdX82x5Vy

5 साल बाद वनडे में विलियमसन का शतक

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा जो उनकी टीम के लिए बेहद अहम साबित हुआ। 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विलियमसन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 72 गेंदों में शतक पूरा किया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.9 का रहा। यह वनडे क्रिकेट में उनका 14वां शतक था लेकिन खास बात यह रही कि उन्होंने पिछली बार 2019 में वनडे में शतक लगाया था।

केन विलियमसन ने इससे पहले आखिरी वनडे शतक जून 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में लगाया था। इसके बाद लंबे समय तक वनडे में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली थी। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वे शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में अर्धशतक भी जड़ा था। इसके अलावा पिछली 8 पारियों में यह उनका 7वां 50+ स्कोर है जो उनकी बेहतरीन लय को दर्शाता है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में विलियमसन का 47वां शतक

केन विलियमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 47वां शतक पूरा कर लिया है। वनडे में उनके नाम 14 शतक दर्ज हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में वह 33 शतक लगा चुके हैं। एक्टिव खिलाड़ियों में सर्वाधिक शतकों की सूची में वह पांचवें स्थान पर हैं। उनसे आगे केवल विराट कोहली, जो रूट, रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ हैं। स्टीव स्मिथ के खाते में 48, रोहित शर्मा के पास 49, जो रूट के नाम 52 और विराट कोहली के खाते में 81 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News