MP News: शिवपुरी में पिटाई मामले में 4 पुलिसकर्मी निलंबित, थाना प्रभारी लाइन अटैच
मध्य प्रदेश। शिवपुरी जिले में एक युवक की सड़क हादसे में मौत के बाद युवक के परिजनों की पिटाई किए जाने के मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया। यह पूरा मामला शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि, पुलिस द्वारा परिजनों की पिटाई के मामले के बाद पाल समाज के लोगों ने 24 घंटे तक धरना दिया, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है।
मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के टीआई को लाइन अटैच किया गया है, जबकि चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पूरी घटना की मजिस्ट्रियल जांच की आदेश के अलावा मृतक और घायलों को नियम अनुसार आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।
ये है पूरा मामला
दरअसल, शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र में युवक रविंद्र पाल की हाईवे पर सड़क दुर्घटना मौत के बाद पोस्टमार्टम कराने के दौरान मृतक के परिजनों को पुलिस कर्मियों ने पीटा। इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। 24 घंटे तक पाल समाज के लोगों ने शिवपुरी के पोहरी चौराहे पर धरना दिया।
जिसके बाद गुरुवार 14 नवंबर की शाम को कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने धरना दे रहे लोगों के पास पहुंचकर बताया कि, उक्त मामले में कोतवाली टीआई रोहित दुबे को लाइन अटैच और चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी।
पुलिस पर लगाया ये आरोप
पाल समाज के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि, सुरवाया थाने के हाईवे पर रखे गए पुलिस बैरिकेड से टकराकर बाइक सवार युवक रविंद्र पाल की मौत हुई और जबकि उसके दो अन्य साथी घायल हुए। इसके बाद जब मृतक का पीएम जिला अस्पताल में किए जाने के लिए शव लाया गया तो यहां पर अस्पताल में मृतक के परिजनों के साथ कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों ने मारपीट की।