डिजिटल अरेस्ट: साइबर फ्रॉड से परेशान शिक्षिका ने कर ली थी आत्महत्या, मऊगंज साइबर फ्रॉड के आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार…
रीवा/मऊगंज (नवस्वदेश)। मऊगंज में बीते दिनोँ हुई साइबर फ्रॉड की घटना से परेशान शिक्षिका द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। दबोचे गये आरोपी खेत में रह कर ऑनलाइन फ्रॉड की गैंग चला रहे थे। गुरुवार को मऊगंज पुलिस ने इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।
आरोपियों को पुलिस टीम ने बुधवार को राजस्थान के अलवर से पकड़ा और इसके बाद मऊगंज लेकर पहुंची। आरोपियों के नाम साहिल खान उम्र 22 वर्ष, मुंसेद खान 20 वर्ष एवं फरदीन खान उम्र 25 वर्ष बताये गये हैं। इनमें से मुंसेद और फरदीन आपस में भाई हैं।
उल्लेखनीय है कि 6 जनवरी को शिक्षिका रेशमा पांडे उम्र 35 वर्ष ने साइबर जालसाजों से परेशान होकर जहर खा लिया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। बदमाश उसे लगातार फोन पर धमका रहे थे। दो वीडियो भी भेजे थे। जिसमें पुलिस और आर्मी की वर्दी में लोग नजर आ रहे थे।
पौने दो करोड़ का लालच ले डूबा रेशमा को..!
मऊगंज की शिक्षिका रेशमा पांडे पुराने सिक्कों के बदले पौने दो करोड़ रुपए मिलने के लालच में आ गई थी। इसके लिए बदमाश जैसा कहते गए, महिला वैसा करती गई। उसने कुछ रुपए बदमाशों को ट्रांसफर किए।
बाद में जब पैसे देने से मना किया तो बदमाश धमकाने लगे। जिससे परेशान होकर उसने जहर खा लिया।
-इनका कहना है
"साइबर फ्रॉड के आरोपियों के मोबाइल डिटेल और बैंक खातों की जांच की जायेगी। उन नंबरों की भी जांच होगी जिनके जरिए लेन-देन किया गया है।"
- साकेत पांडेय, डीआईजी रीवा रेंज
"साइबर टीम को फ्रॉड करने वाले बदमाशों की लोकेशन राजस्थान के अलवर में मिली थी। इसके बाद मऊगंज पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से ट्रांजिट रिमांड में लेकर उन्हें मऊगंज लाया गया है।"
- रसना ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मऊगंज