भोपाल हनीट्रैप मामले में बड़ा खुलासा: युवतियों के फोन में हाईप्रोफाइल कारोबारियों के नंबर, बड़े शौक पूरे करने रची साजिश
Bhopal Honey Trap Case : मध्य प्रदेश। भोपाल हनीट्रैप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में गिरफ्तार की गई युवतियों के मोबाइल में शहर के कई बड़े कारोबारियों और हाईप्रोफाइल लोगों के कांटेक्ट नंबर मिले हैं। इतना ही नहीं युवतियों के फ़ोन में कई लोगों के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्दीश कर रही है।
सगी बहनों ने नकदी के साथ ऐंठे सोने-चांदी के जेवर
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, बड़े ट्रांसपोर्टर को हनीट्रैप में फंसाकर 15 लाख रुपए ऐंठने वाली सगी बहनें रायसेन की रहने वाली हैं। दोनों बहनें तीन साल पहले भोपाल पढ़ने आई थीं। महंगे शौक पूरे करने के लिए लोगों को हनीट्रैप में फंसाना शुरू कर दिया। युवतियों ने ट्रांसपोर्टर से 15 लाख रुपए नकदी के अलावा सोने-चांदी के जेवर भी ऐंठे हैं।
दोनों बहनों के साथ बड़ा गिरोह शामिल
थाना प्रभारी अंजना दुबे ने बताया कि शुरुआती जांच के आधार पर माना जा रहा है कि, हनीट्रैप में फंसाने वाली दोनों बहनों के साथ पूरा गिरोह काम कर रहा है। दोनों के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकाली जा रही है। दोनों बहनों के मोबाइल में शहर के कई संदिग्ध नंबर मिले हैं। मोबाइल में कई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी मिले हैं, जिससे पता चलता है कि, दोनों बहनों ने कई लोगों को फंसाया है।
मामले की जानकारी थाना प्रभारी ने बताया कि, दोनों बहनों के पास से कई सिम कार्ड बरामद हुए हैं। दोनों बहनें कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुकी है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि, वो अपने बड़े शौक-सोपान पूरे करने बड़े होटल्स में आने वाले लोगों को अपना शिकार बनाती थी।
ट्रांसपोर्टर से भी शहर के एक बड़े होटल में मुलाकात हुई थी। वो अपने रहने का ठिकाना बार-बार बदलती रहती थी जिससे काम होने के बाद पीड़ित लोग उन तक न पहुंच पाए। पुलिस फिलहाल दोनों बहनों के बैंक अकाउंट की जानकारी निकाल रही है। बैंक से दोनों बहनों के खाते में हुए लेनदेन का ब्यौरा लिया जायेगा।