MP News: CM डॉ. यादव ने शिवपुरी की घटना पर दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, 4 आरोपी हिरासत में

Update: 2024-11-27 17:40 GMT

CM मोहन यादव 

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवपुरी जिले के इंदरगढ़ गांव में पानी के कनेक्शन को लेकर दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घटना में मृत नारद जाटव के परिवार को स्वेच्छानुसार 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में अशांति फैलाने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। मध्यप्रदेश में क्रूरता और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है।

उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले के इंदरगढ़ गांव में पानी के कनेक्शन को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में नारद जाटव को गंभीर चोटें आई थीं, जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने 8 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है, जिनमें से 4 को हिरासत में लिया गया है।

शिवपुरी के इंदरगढ़ में कथित तौर पर बोरवेल से खेत में पानी देने की बात पर सरपंच पदम सिंह धाकड़ और उनके परिवार के लोगों ने 28 साल के दलित युवक को बेरहमी से पीटा था। पिटाई के चलते उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने इस मामले पर सरकार को घेरा है।

उमंग सिंघार ने कहा था कि, "भाजपा सरकार ने MP को जंगलराज में धकेल दिया !!! गृह मंत्री की भी कुर्सी संभालने वाले CM विदेश यात्रा में व्यस्त है! इधर, शिवपुरी में एक दलित युवक नारद जाटव की दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी! परिजनों का आरोप है कि सरपंच और उसके भाइयों ने सरेआम यह नृशंस घटना की। मौन बाबू ये मत भूलिए कि आप प्रदेश के गृह मंत्री भी है! अगर विदेश घूमने से फुरसत मिले, तो प्रदेश की सुरक्षा पर जरा ध्यान दे लीजिए।"

बता दें कि, यह पूरा मामला शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ का है। मृतक नारद जाटव कुछ समय पहले ही अपनी मामी के घर आया था। नारद की मामी ने गांव के सरपंच पदम धाकड़ से बोरवेल कनेक्शन लिया था। देर शाम पानी को लेकर नारद और सरपंच के बेटे निक्की, मोहर और भतीजे अंकेश से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि, दबंगों ने नारद को पीट- पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Tags:    

Similar News